AMIT RANJAN
बोलबा: बोलबा प्रखण्ड में आँधी-तूफान ने किया तबाह। प्रखण्ड के छेत्रों बज्रपात एवं पेड़ गिरे। प्रखण्ड मुख्यालय के नीचे बाजार में बिजली के खम्भे एवं तार गिरने से बिजली प्रभावित। वहीँ दूसरी ओर ठेठईटांगर-जोराम से बोलबा अलिंगुड पावर ग्रीड के बीच कई स्थानों में पेड़ गिरने से बिजली के तार टूटे। बिजली कर्मियों के अनुसार लगभग छह स्थानों पर मरम्मत किया जा चुका है। अभी कई स्थानों पर काम बाकी है। ठीक होने पर देर रात बिजली सेवा बहाल होने की संभावना है।
वहीं दूसरी ओर तलमंगा पंचायत घर के पास मोबाइल टॉवर को बिजली का ठनका मारने से मोबाइल सेवा ठप्प हो गया है। तलमंगा स्कूल घर के पास मुरारी प्रसाद के जनवितरण प्रणाली के दुकान में ठनका गिरने से दाल एवं चावल जलकर राख हो गया।