झारखंड: बोकारो और दुमका से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, एयरपोर्ट लगभग तैयार

States

रांची, देवघर और जमशेदपुर के बाद अब बोकारो और दुमका से भी हवाई यात्रा आप कर सकेंगे. बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण का काम 99.99 प्रतिशत हो चुका है. यह जानकारी बुधवार को एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, रांची के निदेशक केएल अग्रवाल के तरफ से साझा की गई. बता दें कि इसी साल दोनों एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होगी. इसके लिए दो कंपनी फ्लाईविक और एलाइंस एयर को अनुमति  दे दी गई है.

वहीं, निदेशक अग्रवाल ने बताया कि बीएसएल को DGCA के लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी बाकी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उड़ान भरने के लिए DGCA से लाइसेंस प्राप्त करना बहुत जरुरी रहता है. वहीं, राज्य सरकार को एंबुलेंस, सुरक्षा और अन्य सुविधाएं बहाल करानी होगी.

एएआई-रांची की टीम ने बुधवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद बोकारो इस्पात संयंत्र के पदाधिकारियों के साथ एयरपोर्ट परिसर में बैठक हुई. वहीं, डीसी ऑफिस में केएल अग्रवाल ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से मुलाकात की.

दुमका एयरपोर्ट को लेकर बात करते हुए निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि साल 2023 में ही दुमका से भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस काम को पूरा करने में जोर-शोर से लगी हुई है. आपको बता दें कि 16 जून को एएआई-कोलकाता रीजनल ऑफिस की टीम बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करेगी. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर अपना रिपोर्ट देना होगा.

बोकारो एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू होने में जो भी दिकक्त होगी. उसको ठीक करने और सुचारु रूप से काम चले इसको लेकर हर महीने बोकारो डीसी की अगुवाई में बैठक होगी. बोकारो से विमान सेवा शुरू करने को लेकर इस्पात प्रबंधन के साथ एएआई का एमओयू जनवरी में दोबारा हुआ था. जिसके बाद लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फिलहाल काम थोड़ा धीमा हुआ है और इसके पीछे का कारण है पेड़ों की कटाई में देरी.