दुनिया के अन्य देशों से सीधे लखनऊ का होगा एयर कनेक्शन : राजनाथ सिंह

NATIONAL

मैं सांसद रहूं या न रहूं लखनऊ के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बनी रहेगी : रक्षामंत्री

Eksandeshlive Desk

लखनऊ/नई दिल्ली : रक्षामंत्री और क्षेत्रीय सांसद राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजेअब्दुल कलाम की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इसके अलावा राजनाथ सिंह ने जानकीपुरम सेक्टर एफ में सामुदायिक केंद्र और सेक्टर 6 में पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया। इस माैके पर लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सांसद रहें न रहें। लखनऊ के विकास के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता कायम रहेगी। जहां तक मुझसे हो सका है मैंने करने की कोशिश की है। राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों से लखनऊ का एयर कनेक्शन बन जाना चाहिए। इसके लिए प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड करिश्माई काम कर रहा है। लोगों को शादी ब्याह करने के लिए स्थान नहीं मिलता था। लखनऊ के हर विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा सामुदायिक केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इसके रख-रखाव के लिए थोड़ा बहुत पैसा ही लगेगा।

एक भी पार्क नहीं बचना चाहिए, जहां ओपेन​ जिम की व्यवस्था न हो : रक्षामंत्री ने कहा कि एक भी पार्क नहीं बचना चाहिए, जहां ओपेन​ जिम की व्यवस्था न हो। लखनऊ के 301 पार्कों में ओपेन जिम शुरू हो गया और 250 स्थानों पर ओपेन जिम की शुरूआत आज से हो रही है। लखनऊ में 1250 सोलर लाइट लगी हैं। 25 फलाईओवर स्वीकृत है। उसमें 14 बन गये हैं। इसके अलावा 11 फलाईओवर और स्वीकृत हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ विकास के पथ पर तेजी से बढ़ चला है। विश्व के 10 शहरों में हमारा लखनऊ भी आ गया है। मैं चाहता हूं कि यह लखनऊ नंबर एक पर आ जाय। हमारा शहर विश्वस्तरीय लखनऊ बनना चाहिए। अभी कुछ दिन पहले भारत के स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को भारत के टॉप थ्री शहरों में चुना गया। उत्तर प्रदेश में नंबर वन, भारत में नंबर थ्री। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि लखनऊ स्वच्छता के मामले में नंबर वन बने। मेरी दृष्टि में लखनऊ को एक ऐसा विश्व स्तरीय शहर बनाना है जहां परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत समागम हो कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डाॅ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, महानगर अध्यक्ष भाजपा, आनंद द्विवेदी, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, राम औतार कनौजिया, सौरभ वाल्मीकि एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पार्षद राजकुमारी मौर्य के आवास पहुंचकर उनकी माताजी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विगत दिनों उनकी माता का निधन हो गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर नई दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे। बतौर मुख्य कार्यक्रम यहां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस की संयुक्त परेड होगी। गृह मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री के साथ गृह राज्य मंत्री, सीएपीएफ और सीपीओ के प्रमुख, सेवानिवृत्त डीजी और अन्य अधिकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। रक्षा मंत्री कार्यक्रम के दौरान शहीदों की वीरता को याद करेंगे और पुलिस बलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम का समापन हॉट स्प्रिंग्स के शहीदों की स्मृति वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया जाएगा। यहां पर 22 से 30 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें शहीदों के परिवारों की यात्रा, पुलिस बैंड प्रदर्शन, मोटरसाइकिल रैली, “रन फॉर मार्टियर्स”, रक्तदान शिविर, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पुलिस बलों के साहस, बलिदान और सेवाओं को याद करना है। उल्लेखनीय है कि हर साल 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस उन दस बहादुर पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन की घात लगाकर की गई हमले में शहादत दी थी।

Spread the love