दुनिया के विशेषज्ञ और निवेशक भारत में निवेश को लेकर उत्साहित : प्रधानमंत्री

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली/जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत में कारोबारी माहौल से कारोबारी विशेषज्ञ और निवेशक भारत में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते भारत ने जो विकास किया है वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री राजस्थान के जयपुर में जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 और राजस्थान वैश्विक व्यापार एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान अपने कुशल कार्यबल और विस्तारित बाजार के कारण निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है।

भारत का बुनियादी ढांचा व्यय लगभग 2 ट्रिलियन बढ़ा

मोदी ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले एक दशक में ही भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था और निर्यात लगभग दोगुना हो गया है। 2014 से पहले के दशक की तुलना में पिछले दशक में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी दो गुना से अधिक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत का बुनियादी ढांचा व्यय लगभग 2 ट्रिलियन रुपये से बढ़कर 11 ट्रिलियन रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सफलता लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की असली ताकत को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में लोकतंत्र की सफलता और सशक्तिकरण अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि आने वाले कई वर्षों में भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक होगा और भारत में युवाओं की सबसे बड़ी संख्या के साथ-साथ सबसे बड़ा कुशल युवा समूह भी होगा।

महिंद्रा समूह राजस्थान में 11,000 करोड़ निवेश करेगा

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र में राजस्थान की बावड़ियों को इनोवेशन का अद्भुत उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह का सौर ऊर्जा प्रभाग राजस्थान में 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे सोलर डिवीज़न ने राजस्थान में 1.1 गीगावाट से अधिक क्षमता स्थापित की है और हम अतिरिक्त 2.8 गीगावाट क्षमता हासिल करने के लिए 11,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का संकल्प जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का इतिहास राजस्थान से लंबे समय से जुड़ा है। जयपुर में महिंद्रा ट्रैक्टर बनाने की शुरुआत 2002 में हुई थी। जयपुर में स्थित महिंद्रा सेज में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां निवेश कर रही हैं।

आद‍ित्य ब‍िड़ला समूह 50 हजार करोड़ का करेगा न‍िवेश

आद‍ित्य ब‍िड़ला समूह अगले कुछ वर्षाें में राजस्थान में पचास हजार करोड़ का न‍िवेश करेगा। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने साेमवार काे राइजिंग राजस्थान ग्लाेबल इनवेस्टमेंट समिट के उद्घाटन सत्र काे संबाेधित करते हुए ये जानकारी दी। बिड़ला ने कहा कि वे इस कार्यक्रम में मेजबान की भूमिका में हैं, क्योंकि उनकी जड़ें राजस्थान से जुड़ी हैं। उनका परिवार पिलानी से शुरू हुआ, जो आज दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यहां से आज हम 65 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि उनकी कंपनी राजस्थान में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश रिन्यूएबल एनर्जी और ज्वेलरी क्षेत्र में करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी राजस्थान में अपना सीमेंट उत्पादन एक करोड़ टन और बढ़ाएगी। वर्तमान में समूह की सीमेंट कंपनी की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है। बिड़ला ने कहा कि समूह की आभूषण कारोबार इकाई भी राज्य में एक छोटी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है।