दुर्गा पूजा: गढ्ढे से सड़क दुर्घटना की आशंकाएं:अनिल कुमार पानवाला

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

गुमला: समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने नगर परिषद पदाधिकारी को ज्ञापन देकर टंगरा स्कूल एवं पीडब्ल्यूडी परिसर के पास किए गए गड्ढे को भरने की मांग रखते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा में हजारों की संख्या में जिले भर से श्रद्धालु आते हैं और चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिए तीन पहियों वाले वाहनों का पड़ाव स्थल यहां पर होता है लेकिन फल सब्जियां बेचने वाले लोगों को सड़क से हटाने के लिए जो नगर परिषद द्वारा गढ्ढे किया गया है वे पर्व त्योहार में दुर्घटना को तो आमंत्रित कर रहा है ही एवं बंगाली कल्ब दुर्गा बाड़ी में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर हजारों की संख्या में भक्तजनों का आना-जाना लगा रहेगा ऐसे में लोगों को काफी असुविधा महसूस हो रही है अतः तत्काल रूप से दूर्गा पूजा को देखते हुए नगर परिषद द्वारा जो सड़क किनारे गढ्ढे कर दी गई है उसे भराने का काम सुनिश्चित करें एवं फल सब्जियां बेचने वाले को भी असुविधा न हो पीडब्ल्यूडी बाउंड्री पर दूकान लगाने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। 

Spread the love