दुर्गा पूजा जुलूस को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

360° Ek Sandesh Live Religious

दुर्गा पूजा जुलूस को लेकर दिए गए कई आवश्यक दिशा-निर्देश: एसडीपीओ 

Eksandeshlive Desk

चुरचू/ चरही (हजारीबाग):  प्रखण्ड के चरही थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता  प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक व संचालन चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद , विशिष्ट अतिथि चुरचू प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित राम उपस्थित रहे। बैठक में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गया । बैठक में थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान निकलने वाले सभी जुलूसों का समय निर्धारित रहेगा, और सभी पूजा समितियों को इस निर्धारित समय का कड़ाई से पालन करना होगा। थाना प्रभारी ने कहा की जुलूस के दौरान पुलिस बल पूरी तरह सतर्क रहेगा और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। किसी भी प्रकार की हुड़दंग या अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों पर सख्त नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललित राम ने पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमारी आस्था और संस्कृति का पर्व है, इसे मिल-जुलकर मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक ने कहा की सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार भाईचारे का प्रतीक होते हैं और समाज में समरसता बनाए रखने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखते हुए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। अंत में चरही थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि इस बार भी दुर्गा पूजा क्षेत्र में शांतिपूर्वक और गरिमामयी तरीके से संपन्न किया जाय ।

Spread the love