दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण मानने को लेकर थाना करेगी महिला वालंटियर को तैनाती
Mukesh Kumar
नामकुम :नामकुम थाना परिसर में प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा शांति बनाने को लेकर इस वर्ष नामकुम थाना प्रशासन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष द्वारा महिलाएं वॉलिंटियर की टी-शर्ट व टोपी देकर तैनाती की जाएगी। यह पूरी व्यवस्था टी-शर्ट वह वह टोपी सभी समिति के वॉलिंटियरों को निशुल्क व्यवस्था को नामकुम थाना की ओर से देने की घोषणा की है।
वही अष्टमी, नवमी वह दसवीं के अवसर पर क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
नशे में किसी भी व्यक्ति को पकड़े जाने पर पकड़े जाने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने इस दौरान पूजा को शांतिपूर्ण मानने को लेकर सभी लोगों से कहा है कि कोई भी किसी भी तरह के अफवाहों पर ना जाए किसी भी तरह की सूचना मिलती है, तो तत्काल थाना को संपर्क करने की बात कही है।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मिथुन कुमार, अमित कुमार दास, रंजीत कुमार,पिंटू पासवान, प्रतिनिधि में पूर्व पार्षद किरण संगा, मनोज कुमार सिंह, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रमेश पांडे, मुखिया अनीता तिर्की, अनिल वर्मा, शत्रुघ्न सिंह, अरुण करियर, प्रमोद कुमार सिंह, सुषमा हेंब्रम, आत्मा पांडे, संजय यादव सहित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।