Eksandeshlive Desk
रांची : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री ने शनिवार को आगामी दुर्गापूजा 2025 को ध्यान में रखते हुए रांची शहर के सभी प्रमुख फ्लाईओवर के कनेक्टिविटी सड़कों की मरम्मत एवं कनेक्टिविटी सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि पर्व के दौरान शहरवासियों को सुगम यातायात व्यवस्था मिलें। बैठक में पथ निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
दुर्गा पूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान : बैठक में उन्होंने शहर के प्रमुख फ्लाईओवर के कनेक्टिविटी रोड़ के जल्द निर्माण को लेकर सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही, कनेक्टिविटी रोड़ के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इन को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिलें। उपायुक्त ने कहा की दुर्गापूजा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है और इस दौरान लाखों श्रद्धालु शहर में आते हैं। हमें सुनिश्चित करना है कि यातायात की कोई बाधा न आए। सभी अधिकारी इस कार्य को मिशन मोड में लें और निर्धारित समय से पहले पूरा करें। उपायुक्त ने मरम्मत कार्यों की प्राथमिकता, कनेक्टिविटी सुधार जैसे मुख्य बाजार क्षेत्रों, पंडालों और प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण और विस्तार, ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या कम हो। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों के दौरान आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे शहर के विकास हेतु हो रहें निर्माण कार्यों में सहयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें।