असामाजिक तत्वो से निपटने के लिए रांची पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
KAMESH THAKUR
रांची: कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सिटी एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल हुआ। सिटी एसपी ने कहा कि जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। असामाजिक तत्वों के द्वारा त्योहारों में माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो, ऐसे असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है।
इस दौरान पुलिस ने तथाकथित असामाजिक तत्वों के हुड़दंग को रोकने के लिए सबसे पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया। उसके बाद हुड़दंग कर रहे लोगों पर पानी की बौछार कर अभ्यास को आगे बढ़ाया गया। पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस छोड़े और हवाई फायरिंग भी की। अंत में पुलिस ने हुड़दंग कर रहे लोगों पर लाठियां भी बरसाईं, जिसके बाद हुड़दंग कर रहे असामाजिक तत्व वहां से भागे।