दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

360° Ek Sandesh Live Religious

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के विकास बाजार टांड़ स्थित नेवरी पंचायत भवन में शुक्रवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता मेसरा ओपी थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने की,जिसका संचालन नेवरी के उप मुखिया मझर अंसारी ने किया। मौके पर सभी समुदाय के लोगों के साथ ही पूजा समितियों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने पूजा समितियों को आवश्यक निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे,फायर सेफ्टी उपकरण,महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन,एंट्री और एग्जिट गेट अनिवार्य रूप से बनाये जाएं। कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा विवादित गाने नहीं बजने चाहिए अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी। वहीं सभी पूजा समिति दस वालंटियर्स नियुक्त करें,जो हमेशा तत्पर रहें। उनका नाम प्रशासन को भी मुहैया उपलब्ध करा दें। बैठक के दौरान उपस्थित समिति के सदस्यों व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों से उनके सुझाव भी लिए गए। लोगों ने चोरी-डकैती,पानी,बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की। थाना प्रभारी ने कहा कि सभी मुद्दों पर प्रशासन गंभीर है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा। ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। वहीं, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। बैठक में जिप सदस्य संजय कुमार महतो,मुखिया साधो उरांव,पंसस संदिप पाहन, मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो,राधा चरण सिंह, देवलाल ठाकुर,अब्दुल रज्जाक,शालिग्राम महतो,शमीम आलम,बालकिशुन महतो,संदिप कुमार एवं थाना प्रभारी के साथ एसआई अभय कुमार,संतोष सिंह,जुल्फिकार अली समेत कई पुलिस पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। 

Spread the love