दुर्गा पूजा समिति ठेठईटांगर के अध्यक्ष चुने गए नरेंद्र बड़ाईक

360° Ek Sandesh Live Religious

AMIT RANJAN

ठेठईटांगर: ठेठईटांगर दुर्गा पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें नरेंद्र बड़ाईक को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष के रूप में मिथिलेश कुमार मनोज कुमार सिंह, अमित बड़ाईक, अनिल कुमार गुप्ता, सचिव संजय प्रसाद, उप सचिव विजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष मुकेश केसरी एवं संरक्षक के रूप में बंसी प्रसाद, रमन पांडे, आदित्य प्रसाद, प्रसन्न कुमार सिन्हा, राजेंद्र बड़ाईक साथ ही संयोजक के रूप में कृष्णा बड़ाईक, संतोष कुमार सिन्हा, पप्पू कुमार, अनिल लाल, परमानंद दास, कार्यकारिणी विकास ठाकुर, आकाश दास, छोटू सिंह, रोहित कुमार, अविनाश बड़ाईक का चयन किया गया।
मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्र बड़ाईक ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठेठईटांगर मैं धूमधाम से दुर्गा पूजा किया जाएगा। जिसमें सभी सदस्यों एवं ग्रामीणों की सहभागिता रहेगी। दुर्गा पूजा का त्यौहार एक नई खुशियां और उमंग लेकर आती है। यह बुराई में अच्छाई की जीत का प्रतीक भी है। हम सभी मिलजुल कर इस बार भी दुर्गा पूजा का त्योहार संपन्न करेंगे।

Spread the love