Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने चेतावनी दी है कि यदि दुर्गा पूजा तक मानगो की पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने रविवार को डिमना रोड, मानगो में आयोजित जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक में कहा कि मानगो में पानी की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है और इसे लेकर जनता में आक्रोश है। पीएचईडी के अधिकारियों का तर्क है कि पाइपलाइन में बालू और कचरा भर जाने से पानी पहुंचाने में दिक्कत आ रही है, लेकिन विभाग की कार्यशैली बेहद सुस्त है। सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए दो महीने की मोहलत दी जा रही है, जिसके बाद भी समस्या बरकरार रही तो सड़कों पर उतरकर विरोध होगा।
राय ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर वह सोमवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात करेंगे। पारडीह तालाब एक चौथाई से अधिक भर चुका है और शिकायतों के बाद वहां का कार्य रोक दिया गया है। राय ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन के लिए अब तक स्थान का चयन नहीं किया गया है, जिसके कारण कचरे का उठाव और निस्तारण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। वहीं, कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं हो रही। उन्होंने नगर निगम को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो निगम का घेराव किया जाएगा। बैठक में जनता दल (यूनाइटेड) के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मस्तान सिंह, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।