दुर्घटना संभावित स्थलों पर सुरक्षा एवं मरम्मती कार्य तेज

Ek Sandesh Live

साहिबगंज: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले के प्रमुख दुर्घटना संभावित मार्गों, घाटी क्षेत्रों एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट प्वाइंट पर सड़क सुरक्षा उपकरणों की स्थापना एवं मरम्मती का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में साहिबगंज जिले के प्रमुख दुर्घटनाग्रस्त मार्ग, जिलेबिया घाटी एवं अन्य ब्लैक स्पॉट स्थलों का पथ निर्माण विभाग, साहिबगंज एवं जिला परिवहन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर एवं आईटी सहायक राजहंस द्वारा सभी चिन्हित मार्गों का निरीक्षण किया गया।

भ्रमण के क्रम में जिलेबिया घाटी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर पाया गया। साथ ही सड़क किनारे लगे साइन बोर्डों पर फैली झाड़ियों की कटाई कर उन्हें स्पष्ट एवं दृश्यात्मक बनाया गया। सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप चिन्हित स्थलों पर कैट आई, सूचनात्मक साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, पॉट होल की मरम्मती, रोड बैरियर, शेवरॉन साइन बोर्ड आदि लगाए जा रहे हैं तथा संबंधित निर्माण कार्य निरंतर जारी है। इन सभी उपायों का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को समय पर आवश्यक सूचना उपलब्ध कराना, निर्धारित गति सीमा का पालन सुनिश्चित करना तथा दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम करना है। उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता एवं सुधारात्मक गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं।

Spread the love