अजय राज
प्रतापपुर(चतर): थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कुंदा मुख्य मार्ग के बलवादोहर सड़क के किनारे गुरुवार अहले सुबह लोगों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ एक युवक का शव होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर प्रतापपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया तथा उसे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान नीरज कुमार पिता उमेश यादव के रूप में हुआ है। क्षतिग्रस्त बाइक एवं पास में पड़े युवक का शव को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि प्रथम दृश्ययता यह सड़क दुर्घटना का मामला जान पड़ता है। वहीं मृतक युवक के चाचा जवाहर यादव तथा अन्य परिजनों का कहना है कि यह सड़क दुर्घटना नहीं है बल्कि एक साजिश के तहत हत्या कर इसे सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है। इस संदर्भ में मृतक के दादा जगदीश यादव ने प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।उनका कहना है कि एक दिन पहले उन्हें धमकी दी गई थी कि तुम्हारे पोता को जान से मार देंगे और यह घटना अब घटित हो गई तो ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों ने ही हमारे पोते की जान ली है।पूरे मामले पर प्रतापपुर पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगा । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
