राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में भाषण के दौरान बिजली चली गई. दरअसल, मामला ओडिशा के मयूरभंज स्थित बारीपदा का है. जहां शनिवार को महाराजा श्रीराम चंद्र भंज देव विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति को छात्रों को डॉक्ट्रेट की डिग्री प्रदान करनी थी. जैसे ही कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू ने भाषण की शुरुआत की बिजली चली गई. 9 मिनट तक बिजली गुल रही. ऑडिटोरियम में अंधेरा छाया रहा. लेकिन राष्ट्रपति भाषण देती रही. हालांकि, बाद में द्रौपदी मुर्मू ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भाषण में कह दिया कि ‘यह विश्वविद्यालय जितना खूबसूरत है, उतना ही अंधेरे में भी है.
11:56 से 12:05 बजे तक छाया रहा अंधेरा
ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इस बात की पुष्टी की है कि राष्ट्रपति के भाषण के दौरान 11:56 से 12:05 तक 9 मिनट तक बिजली नहीं थी.
टाटा पावर ने इस मामले को विश्व विद्यालय का आंत्रिक गड़बड़ी बताया
दरअसल, टाटा पावर नॉर्थ ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड(TPNODL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भास्कर सरकार ने बताया कि बिजली विश्वविद्यालय के आंत्रिक गड़बड़ी के कारण गई है. टाटा पावर का इससे कोई लेना देना नहीं हैं.
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने मांगा माफी
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संतोष त्रिपाठी ने माफी मांगी और कहा कि IDCO ने भवन का निर्माण किया था. जनरेटर की रिपेयरेंग भी उसी के जिम्मे थी. ऐसे में बिजली जाने के बाद जनरेटर क्यों नहीं चल पाया इस पर जांच किया जाएगा.