दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे पूर्व फुटबॉलर सफीक अंसारी का निधन, शोक की लहर

360°

Eksandeshlive Desk

मेसरा : बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चुट्टू निवासी व झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू के पूर्व फुटबॉलर मोहम्मद सफीक अंसारी (37) का निधन मंगलवार को दिन के लगभग 11:45 बजे दुर्लभ बीमारी (बोन कैंसर) के कारण हो गया। वे इधर कुछ माह से बोन कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से ग्रसित थे। भिलोर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

वह अपने पीछे पत्नी, तीन बे​टियां और एक भाई सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बुधवार (28 मई) को उनके पैतृक गांव चुट्टू स्थित ईदगाह के समीप स्थानीय कब्रिस्तान में उन्हें दिन के 10:30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत के परिवार को ढांढस बंधवाते देखे गए।