दवा लोडेड पिकअप वैन लूटकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने चौपारण थाना क्षेत्र में हुई दवा लोडेड पिकअप वैन लूटकांड की घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में चौपारण बोड़सीधिया निवासी राहुल सिंह (20), इटखोरी चतरा निवासी शिवम कुमार (30) और अविनंदन चौधरी (33) शामिल है। इनके पास से ब्रेज़ा कार, लूटा गया मोबाइल फोन और 21 हजार 300 नकद, मोबाइल फोन, दवा लोडेड पिकअप वैन बरामद किया गया है। इनके पास लूटी गई ब्रेज़ा कार, मोबाइल फोन और नकद रुपये बरामद किया गया हैं। एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

घटना गुरुवार करीब एक बजे की है, जब पटना ट्रांसपोर्ट नगर से रांची जा रही दवा लोडेड पिकअप वैन (संख्या बीआर 01 जीएल-8677) को चौपारण घाटी के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक लिया। अपराधियों ने चालक को मारपीट कर वाहन और मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और तकनीकी एवं अनुसंधान के आधार पर छापेमारी अभियान शुरू किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मुख्य अभियुक्त राहुल सिंह को काले रंग की ब्रेज़ा कार (जेएच02 बीटी 7723) के साथ चौपारण रोड से गिरफ्तार किया। बाद में उसके बयान के आधार पर दो अन्य अपराधियों में अविनंदन चौधरी और शिवम कुमार को भी पकड़ा। छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी एसआई अजित कुमार विमल, चंद्रशेखर कुमार, सरोज सिंह चौधरी, रवि रंजन, श्रवण कुमार पासवान, जयदीप चंद्र महतो शामिल थे।

Spread the love