द्वितीय पेंशन पुनर्स्थापना दिवस मनाया गया

360° Education Ek Sandesh Live

सरायकेला : द्वितीय पेंशन पुनर्स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड ऑफिसर टीचर एंप्लॉय फेडरेशन जिला इकाई सरायकेला खरसावां के द्वारा Govt. NR +2 उच्च विद्यालय सरायकेला में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर इस दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया । इस दिवस के उपलक्ष्य में JHAROTEF रक्त मित्रों के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन सरायकेला जिले के ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय ब्लड बैंक के तथावधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिंहा , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री स्वपन कुमार महतो, ब्लड बैंक के एडमिनिस्ट्रेटर श्री शक्ति धारी सिंह, समाज सेवी श्री खुदीराम महतो, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार महतो,प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री बृजमोहन यादव, प्रांतीय मुख्य मीडिया प्रभारी श्री राकेश कुमार ,कोल्हान समन्वयक श्री गंगासागर मंडल, जिला अध्यक्ष श्री संतोष कुमार महतो जिला सचिव श्री जवाहरलाल महतो जिला कोषाध्यक्ष श्री हरे कृष्णा महतो जी ने सभा को सोबंधित किए।सभी अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं OPS RESTORATION DAY के केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा को संबंध करते हुए आज के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय अपनी बातों में कहा कि रक्तदान सबसे महान काम है जो आप सभी कर रहे हैं । मैं पुरानी पेंशन के पक्षधर हूं। मैं भी एक महीना में रिटायर्ड कर रहा हूं और यह पेंशन कभी बंद नहीं होना चाहिए देश के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सपन महतो ने रक्तदान के लाभ एवं रक्तदान करके हम अपने शरीर को कैसे तंदुरुस्त रख सकते हैं एवं समाज को किस तरह से सेवा कर सकते हैं । इस संबंध में अपने बातों का रखा एवं संगठन के कामों की सराहना किए। संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमित कुमार महतो ने संगठन के संघर्ष के दिनों के बातों को याद दिलाया एवं हर वर्ष इसी तरह हर्ष के साथ पुरानी पेंशन के पुनर्स्थापना दिवस को मनाने के ऊपर जोर दिए इस दिन को धूमधाम से मनाते हुए हर वर्ष ब्लड डोनेशन कैंप किया जाएगा एवं इस अवसर पर आए हुए सभी साथियों को ब्लड डोनेशन करने हेतु प्रेरित किए। प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन यादव ने संगठन की शुरुआती दिनों के संघर्ष एवं वर्तमान में संगठन के द्वारा उपलब्धि के संबंध में सभी को अवगत काराए एवं सभी साथियों वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जो UPS लागू किया गया है इस संबंध में चर्चा हुई एवं सभी ने एक स्वर में माना UPS एक छलावा है, झुनझुना के सिवा कुछ नहीं है।प्रधान समन्वय श्री गंगासागर मंडल जी ने शोभा को संबंधित करते हुए संगीत के माध्यम से सभा को पेंशन के महत्व एवं पेंशन रूपी इस वृक्ष को बचाए रखने के लिए हमें किस तरह सजग रहना है इस संबंध में अपने बातों को रखें। संपूर्ण कार्यक्रम के सभी व्यवस्था जिला संरक्षक वासुदेव राम के द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं सेवा की भावना से आगे बढ़ते हुए अपना रक्तदान किए। आज के कार्यक्रम में संगठन के 40 साथियों अपना ब्लड डोनेशन किया जिसके माध्यम से 40 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।