भारत में जल्द शुरू होगा ई-पासपोर्ट, 70 देशों में कुछ मिनटों में मिलेगी इमिग्रेशन क्लीयरेंस

States

Ranchi: अब भारत का पासपोर्ट भी इलेक्ट्रॉनिक मोड में होगा, उसे ई-पासपोर्ट भी आप कह सकेंगे. नए बदलाव के साथ अब बुकलेट में चिप भी लगी होगी. चिप में आपका पूरा ब्योरा लगा रहेगा. इसे आप जब कंप्यूटर में लगे सेंसर के पास लाने से ही पूरा ब्योरा स्क्रीन पर खुल जाएगा. फॉरेन मिनिस्टर की सूत्रों के अनुसार ई-पासपोर्ट का पायलट प्रोजेक्ट मई महीने में शुरू होगा.

पायलट प्रोजेक्ट में 10 लाख ई-पासपोर्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. शुरुआती चरण में ऐसे सेवा केंद्रों को चुना जा रहा है, जिसमें कम पासपोर्ट जारी होते है. अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले केंद्रों पर काम प्रभावित नहीं हो. आने वाले समय में सिर्फ ई-पासपोर्ट ही बनेंगे. ऐसे में यात्रा सुगम होगी. इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के मानक अपनाने वाले 70 देशों में भारतीयों को इमिग्रेशन मामले में आसानी होगी.

क्या पुराने पासपोर्ट में भी लगेंगे चिप?

फॉरेन मिनिस्टरी के अफसरों के मुताबिक पुरानी पासपोर्ट बुकलेट को भी चिप वाले पासपोर्ट में बदला जा सकता है. उसके आवेदन के तरीके तय किए जा रहे है. नई बुकलेट बनाने का काम भी शुरू हो चुका है. अभी तक देशभर में 10 करोड़ लोगों के पास पासपोर्ट है. ये सभी पासपोर्ट को भविष्य में ई-पासपोर्ट में तब्दिल किया जा सकता है. चिप वाली बुकलेट की प्रिंटिंग का काम भी शुरू हो चुका है. चिप वाली बुकलेट की प्रिंटिंग भारतीय प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक में की जा रही है. अभी तक कुल साढ़े चार करोड़ बुकलेट का ऑर्डर दिया गया है. अगले 4 से 5 वर्षों के जरुरत के हिसाब से तैयारी की जा रही है. पहले वर्ष के लिए फॉरेन मिनिस्टरी के द्वारा 70 लाख बुकलेट प्रिंट करने का लक्ष्य रखा गया है.