झारखंड में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने सभी भ्रष्ट अधिकारियों, नेताओं और लोगों की नींद उठा दी है. ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि आज यानी 24 अप्रैल, 2023 की सुबह रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन रांची स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे. उनसे पूछताछ शुरू होती कि उससे पहले ईडी की एक टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू के करीबी उदय शंकर के यहां छापेमारी कर दी. उदय के यहां ईडी की टीम अभी भी छापेमारी कर रही है.
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार ईडी को उदय के पास से कई जरूरी कागजात मिले हैं. ईडी ने वहां से जमीन संबंधी कई कागजात बरामद किए हैं. इतना ही नहीं उदय सीओ, डिप्टी रजिस्ट्रार तक को धमकाया करता था. इस छापेमारी में यह बात भी सामने आई है कि उदय के मोबाइल से बड़े-बड़े लोग दुसरे बड़े लोगों से बात किया करते थे.
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार एक सांसद के शैक्षणिक योग्यता से जुड़े कागजातों का भी आदान-प्रदान हुआ है. ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि उदय के यहां से मिले कागजात, दस्तावेज, मोबाइल डाटा ईडी की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है. इसके अलावा उदय के यहां छापेमारी के दौरान ये बात भी सामने आ रही है कि रांची जमीन घोटाले से जुड़े मामले के तार सीएमओ तक जुड़े हुए हैं.
अभिषेक पिंटू से ईडी पहले कर चुकी है पूछताछ
साहिबगंज के बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया था. पिंटू को ईडी ने एक अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, वो उस दिन ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद ईडी की टीम ने दोबारा समन जारी कर तीन अगस्त को बुलाया था. तीन अगस्त को अभिषेक से ईडी ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. जिसके अगले दिन यानी चार अगस्त को भी ईडी ने अभिषेक से पूछताछ की थी