झारखंड में ईडी की रेड, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव का घर हुआ सील

States

पिछले एक साल से झारखंड में ईडी की रेड लगातार जारी है. झारखंड के नेताओं,विधायकों और आईएएस अफसरों पर भी ईडी की गाज गिर रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर झारखंड में मंगलवार को ईडी की छापेमारी हुई. इस बार कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव को ईडी ने शिकंजे में लिया है. बता दें मनी लाउंड्रिंग के मामले में  प्रदीप यादव सहित 7 लोगों के 13 आवासों पर ईडी की छापेमारी हुई है. रेड के बाद प्रदीप यादव का घर सील कर दिया गया है.

बताते चलें कि बीते 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग द्वारा प्रदीप यादव के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसके बाद आयकर विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. उसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मंगलवार को यह छापेमारी की. ईडी ने रांची के 6, गोड्डा के 4 और दुमका के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है.

इनके ठिकानों पर हुई ईडी की रेड

1.प्रदीप यादव- (1) मुफस्सिल थाना गोड्डा के पास. (2)9/9 एजी मोड़, डोरंडा, रांची

2.शिव कुमार-(1) हाइटेन कंस्ट्रक्शन (2) मैगनम डेवलपर्स (3) वैष्णवी होम्स, हेरिटेज अपार्टमेंट, बरियातु (4) वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंडएं सप्लायर, धुर्वाबस स्टैंड के पास

3.विनोद कुमार लाल -(1) श्री साईं मैन्युफैक्चरिंग एंडएं इंजीनियरिंग कंपनी,(2)- झारखंड पॉली ट्यूब-एसपी आवास के पास दुमका.

4.अजय कुमार झा-मिक्की आर्यन कंस्ट्रक्शन, एसपी कॉलेज रोड, दुमका.

5.श्यामाकांत यादव-(1) होटल स्काई ब्ल्यू. एमपीएस टावर, गोड्डा (2) मां पंचबदन सिंघवानी कंस्ट्रक्शन, पोड़ेया हाट, गोड्डा

6.देवेंद्र कुमार-(1) प्रताप नगर, मुफस्सिल थाना के पास गोड्डा

7.मनोज कुमार अकेला (हलका कर्मचारी)– अनीता पैथोलॉजी के पास, गोड्डा