झारखंड के आईएएस अधिकारी छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम की कार्रवाई लगातार जारी है. मालूम हो कि छवि रंजन को 4 मई को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और आज छवि रंजन की ईडी कोर्ट में पेशी होनी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की टीम गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छविरंजन को ईडी ऑफिस से लेकर कोर्ट के लिए निकल चुकी है. बता दें छवि रंजन के लिए कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की जाएगी.
बता दें कि ईडी की जांच में आईएएस छवि रंजन पर कई आरोप लगे थे और उन आरोपों के कई अहम साक्ष्य ईडी को भी मिले है. जिसके बाद ईडी ने उनसे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. छवि रंजन को जिन मामलों में गिरफ्तार किया गया है, उनमें उन्हें न सिर्फ सेना की जमीन बल्कि हेहल अंचल, चेशायर होम सहित अन्य जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल पाया गया है.
मालूम हो कि बीते 13 अप्रैल को आईएएस छवि रंजन के रांची स्थित दो व जमशेदपुर स्थित एक ठिकाने सहित कुल 22 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस दौरान ईडी को बड़गाईं अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के आवास से सरकारी फाइलें व सैकड़ों जमीन के डीड मिले थे. एजेंसी ने छापेमारी के बाद झारखंड सरकार के एक अधिकारी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था.