Ashutosh Jha
काठमांडू : संघीय पेयजल मंत्री प्रदीप यादव ने बीरगंज में सिरसिया नदी के संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। मंत्री यादव ने गुरुवार को बीरगंज मेट्रोपोलिटन सिटी में सिरसिया नदी में प्रदूषण नियंत्रण पर आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए यह प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मेयर राजेश मान सिंह ने की। परसा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सांसद यादव ने बताया कि इस बैठक में सिरसिया नदी के संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने नदी में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, नदी प्रदूषण की समस्या के तत्काल और दीर्घकालिक समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का संकल्प भी लिया।
उन्होंने कहा, “सरकार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की ऋण सहायता और पेयजल मंत्रालय की सह-निवेश परियोजना के तहत नदी प्रदूषण नियंत्रण और संरक्षण के लिए आवश्यक बजट आवंटित करेगी।” उन्होंने चर्चा में भाग ले रहे बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर सिंह से आग्रह किया कि वे नदी के प्रदूषण नियंत्रण और संरक्षण के लिए आवश्यक बजट के साथ जल्द से जल्द एक प्रस्ताव तैयार कर मंत्रालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सिरसिया नदी में प्रदूषण नियंत्रण का स्थायी समाधान स्थानीय स्तर, प्रांतीय सरकार और संघीय सरकार के बीच सहयोग से ही संभव होगा। उन्होंने यह प्रतिबद्धता भी दोहराई कि पेयजल मंत्रालय नदी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।बीरगंज मेट्रोपॉलिटन सिटी के महापौर सिंह ने मंत्री यादव से सिरसिया नदी के संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के कार्य में तेज़ी लाने का आग्रह किया। उन्होंने पेयजल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए नदी संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के कार्य में मेट्रोपॉलिटन सिटी की ओर से समर्थन और सहयोग की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन सिटी जल्द ही नदी संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए हितधारकों के साथ चर्चा करेगी और एक कार्ययोजना सहित एक रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को सौंपेगी।