एदलहातू मोराबादी में करम परब संध्या पूर्व समारोह का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

रांची: सेंट गेब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल,एदलहातू मोराबादी में करम परब संध्या पूर्व समारोह के मौके पर स्कूल के बच्चों के बीच कर्मा पर्व का संदेश एवं आज के युग में इस पर्व का महत्व और बच्चों के द्वारा कर्मा कथा सुनाई गई। बच्चों ने एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने पारंपरिक करमा गीत एवं नृत्य से बहुत ही सुंदर माहौल बनाया। निदेशक डॉक्टर सुषमा केरकेट्टा ने अपने संदेश में कहा कि भाई बहन का यह पवित्र पर्व
एवं प्रकृति से हमेशा जुड़ कर रहना और कर्म को ही धर्म मानना यह कर्मा पर्व हमें सिखाता है और आपसी मेल प्रेम, सहयोग, सहभागिता और शांति स्थापित करना यही इस पर्व का संदेश है। हमें हर धर्म और उनके रीति रिवाज एवं विचारों का सम्मान करना सीखना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शामिल हुईं।

Spread the love