ईद मिलन समारोह बना हिंदू-मुस्लिम एकता व सौहार्द का मिशाल

Religious States

Eksandeshlive Desk

मेसरा : ईद उल फित्र के अवसर पर मेसरा में अंजुमन इस्लामिया कमिटी मेसरा के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू-मुस्लिम एकता व सौहार्द की मिशाल प्रस्तुत की गई। महावीर मंडल मेसरा व अंजुजम्न इस्लामिया कमिटी मेसरा के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया। जिसमे बीआईटी थाना क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों ने हिस्सा लिया,और गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। साथ ही लोगों ने साथ मिलकर मीठी सेवई व लजीज भोजन का भी आनंद लिया। मौके पर जीप सदस्य संजय कुमार महतो व कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा ने लोगों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह ने कहा इस तरह का आयोजन हर क्षेत्र में होना चाहिए। जिससे समाज में सौहार्द,आपसी एकता भाईचारा और मोहब्बत हमेशा कायम रहे। कहा कि मेसरा क्षेत्र वाकई आपसी एकता का प्रतीक है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज हमें मेसरा के ईद मिलन समारोह में देखने को मिला। वहीं महावीर मंडल मेसरा के अध्यक्ष टीपू महतो एवं अंजुमन इस्लामिया मेसरा के सदर अब्दुल रजाक अंसारी व सेक्रेटरी असलम अंसारी ने कहा कि जिस परंपरा को हमारे पूर्वजों ने करते आया है,उसी परंपरा को जीवंत रखने व आपसी एकता एवं प्रेम और भाईचारा को आगे तक बरकरार रखने के उद्देश्य से ही इस सिलसिले को विगत तीन-चार वर्षो से लगातार और भी वृहद पैमाने पर किया जा रहा है,जो आगे भी जारी रहेगा। इससे पूर्व चुटू के ईदगाह,सैनिक कालोनी स्थित मस्जिद ए हमजा,खिजुर टोला के जामा मस्जिद, केदल के जामा मस्जिद,मस्जिद ए आएशा मेसरा,नेवरी के पांच मस्जिद,ओयना व चंदवे के मस्जिदों में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अपना एवं अपने देश की सलामती की दुआ मांगी। लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दिए। घरों में भी मीठी सेवइयों व लालजीज भोजन का आनद लिया। इस ईद मिलन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उक्त कमिटी के सदर अब्दुल रजाक अंसारी,सेक्रेटरी असलम अंसारी,पूर्व प्रमुख प्रेमचंद महतो,जिप सदस्य संजय कुमार महतो,कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा,थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंह, पुर्व मुखिया गंगा करमाली, पंसस मदन महतो,प्रीतम लोहरा,चुन्नीलाल महतो,महफूज आलम,शेख तौहिद, माईकल के अलावे अन्य कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।