ईडी के समन पर नहीं पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, एजेंसी से मांगी नई तारीख

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा तबीयत खराब होने का हवाला देकर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उन्हें भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले और हरियाणा के गुरुग्राम जमीन घोटाला मामले में समन जारी किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा ने अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने को कहा है।

ईडी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ईडी को ई-मेल लिख कर समय मांगा, जिसमें उन्‍होंने तबीयत खराब होने का हवाला दिया है। वाड्रा ने ईडी को ई-मेल कर अगली तारीख पर पूछताछ में शामिल होने की बात कही है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है और उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है। इस मामले में ईडी चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है, लेकिन उसमें वाड्रा बतौर आरोपी नहीं हैं।

Spread the love