ईडी की कार्यशैली से देश में अराजक स्थिति : पंकज मिश्र

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यशैली की वजह से देश में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है। राज्य और केन्द्र में सीधा टकराव हो रहा है। केंद्र और राज्यों के अधिकारी एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। लोकतंत्र के लिए यह शुभ संकेत नहीं है। यह स्थिति संघीय ढांचे को ध्वस्त कर देगी। आने वाली पीढ़ी को हम अच्छी विरासत नहीं दे पाएंगे।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण, लोहिया की आत्मा वर्तमान स्थिति से दुखी होगी। सबने संविधान में भरोसा जताते हुए समरस समाज की स्थापना की सोच रखी थी, जो आज ध्वस्त होता दिख रही है। सत्ता और विपक्ष में शामिल सभी दलों को गांधी, जेपी, लोहिया के आदर्शों को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव ने केंद्र सरकार से सीबीआई, इनकम टैक्स, और राज्य सरकारों से एसीबी, सीआईडी सहित सभी थाना को बंद कर ईडी के हवाले कर देने का आग्रह किया। राज्य पुलिस और थाना का गठन संघीय प्रणाली के तहत किया गया था. मगर पश्चिम बंगाल और झारखंड में जिस तरह ईडी और राज्य पुलिस के बीच जंग छिड गई है, उसको देखकर लोकतंत्र पर भरोसा करनेवाले भी दुखी हैं। यहां तक कि अब सुप्रीम कोर्ट भी दुविधा की स्थिति में हैं।

Spread the love