Eksandeshlive Desk
साहिबगंज : 28 जुलाई को गोवा में करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति की अस्थाई कुर्की के बाद भूमि हड़पने और जालसाजी मामले में ईडी की 4 सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाली टोला, तिलकधारी कुआं के निकट स्थित संतोष कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी वाले के घर पर लगभग 7:15 बजे छापामारी की।
इस दौरान टीम देर शाम तक वहां दस्तवेज़ों की छानबीन और जांच-पड़ताल करती रही। टीम ने 12 घंटे से ज्यादा वहां पूछताछ की। ईडी की टीम वहां दो टीम 2 सफेद रंग की इनोवा संख्या जेएच 01 डीएच 8752 एवं जेएच 01 सीबी 0999 से पहुंची हुई थी। देर शाम ईडी की टीम कागजातों के साथ वापस लौट गई। शहर में एकबार फिर से ईडी की रेड पड़ने से कई कारोबारियों समेत अन्य लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है। जिले में ईडी की धमक पड़ने से कई कारोबारियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।
