Eksandeshlive Desk
रायपुर : शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन भेजकर तलब किया है। ईडी ने चैतन्य बघेल को 15 मार्च को अपने दफ्तर में तलब बुलाया है। ईडी के अधिकारी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। दरअसल, सोमवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास सहित प्रदेशभर में 14 जगहाें पर शराब घोटाला मामले में ईडी ने छापा मारा था। ईडी की टीम ने तमाम दस्तावेजों की जांच की और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की थी। अब ईडी ने एक नाेटिस जारी कर बघेल के बेटे चैतन्य काे पूछताछ के लिए 15 15 मार्च काे अपने दफ्तर बुलाया है।
ईडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर पीएमएलए के तहत तलाशी ली गई। इनमें चैतन्य बघेल का आवास, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का निवास भी शामिल है। जांच में यह सामने आया कि चैतन्य बघेल कथित रूप से शराब घोटाले में लाभप्राप्तकर्ता है। इस घोटाले की राशि करीब 2161 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे विभिन्न तरीकों से निकाला गया। ईडी ने इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, नेहरू नगर स्थित मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घरों से फाइलें जब्त की गई हैं। इसके अलावा, ईडी ने 6 मोबाइल फोन भी सिम कार्ड सहित जब्त किए हैं। अब इन मोबाइलों से बातचीत के विवरण खंगाले जा रहे हैं।