ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की: ट्रैफिक जवान धर्मेंद्र सिंह ने महिला को गिरा पर्स को लौटाया

360° Ek Sandesh Live


रांची: कांटा टोली चौक में तैनात ट्रैफिक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने, ईमानदारी और सच्ची निष्ठा का प्रदर्शन करते हुए ट्रैफिक एसआई धर्मेंद्र सिंह को कांटा टोली चौक में एक महिला का बैग गिर गया था हर रोज की तरह दिन के समय पुलिस के द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा था। तभी कांटा टोली में तैनात यातायात सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को किसी का पर्स गिरा हुआ मिला। पुलिस ने उक्त पर्स को अपने कब्जे में ले लिया जिसमें 1200 रुपए के अलावा और भी काफी चीजे थी। कांटा टोली चौक के ट्रैफिक एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने काफी खोजबीन कर महिला को ढूंढा और और आज के कलयुग में ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए महिला का बैग लौटा दिया, महिला अपना बैग पाकर काफी खुश हुई और सभी ट्रैफिक के जवानों को धन्यवाद के साथ ढेर सारी दुआए दी। महिला ने पुलिस की सराहना की और कहा कि नगदी से ज्यादा जरूरी उनके दस्तावेज थे, जिसके गुम होने से वह काफी परेशान थे। खोया हुआ पर्स प्रकार महिला के चेहरे पर मुस्कान साफ झलक रही थी।