Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चाय पानी मोड़ के आगे ईट लदे वाहन और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर साथ ही गिट्टी लदा हाईवा भी अनियंत्रित होकर पलट गया। हांलांकि दुर्घटना में सभी चालक व खलासी को कोई चोट नहीं आई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की रात्रि की है जब ईट लदा वाहन शिकारीपाड़ा की ओर जा रहा था कि किसी वाहन से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। उसी समय वहां से गुजर रहे एक ट्रेलर भी पीछे से आकर ईट लदे वाहन से भिड़ गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई , इसी क्रम में सामने से आ रहे एक हाईवा अपनी तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। इस पूरे घटना क्रम में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ । गनीमत रही कि घटना के समय रात्रि होने के कारण सड़क पर यातायात नहीं थी वरना दुमका रामपूरहाट जैसे व्यस्त सड़क पर इस तरह की शृंखलाबाद दुर्घटना से जान-माल की गंभीर क्षति हो सकती थी।