ईरबा में अनियंत्रित कंटेनर 4 स्कूटी व स्विफ्ट कार को रौंदा व घर में घुसा

360° Crime Ek Sandesh Live States

MUSTAFA ANSARI

मेसरा : ओरमांझी थाना अंतर्गत ग्राम ईरबा में रविवार की दोपहर लगभग 4 बजे एक अनियंत्रि कंटेनर वाहन 4 स्कूटीयों रौंदते हुए घर में जा घुसा। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त कंटेनर MH -18BG -7401 रांची से ईरबा होते हुए हजारीबाग की ओर जा था। मालूम हो कि ओरमांझी थाना से पहले ग्राम ईरबा स्थित जमजम होटल के पास पहुंचा ही था कि कंटेनर अनियंत्रित होकर ईरबा निवासी अफताब आलम के होटल के सामने खड़ी 4 स्कूटी व खलील मास्टर पुत्र मुमताज अंसारी के घर को रौंदते हुए घर में घुसा। इस दौरान चारों स्कूटी दबकर पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं मुमताज अंसारी भी बाल-बाल बचे। बताया जाता है कि मुमताज ठीक उसी समय आकर घर के सामने अपनी स्विफ्ट कार JH – 02 AE – 3492 खड़ी किए थे। और गाड़ी से बाहर निकले भी नहीं थे की पिछे से अचानक कंटेनर वाहन धक्का मारते हुए उनके घर में घुस गया। जिससे उक्त स्विफ्ट कार कंटेनर में दब गया। बाद में वह अपनी कार के पिछे का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। जिसमें उनके हाथ में चोट लगी है,घटना की जानकारी मिलती ही ग्रामीण बचाव व राहत में लग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉफी मस्कत के बाद कंटेनर को किरान के सहारे निकाला और अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गई। इस दुर्घटना में जान-माल का कोई हताहत तो नहीं हुआ है,लेकिन लाखों से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं ओरमांझी पुलिस द्वारा अनियंत्रित कंटेनर वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की जा रही है।