ईरबा में स्कूल वैन में अचानक लगी आग

360° Crime States

चालक ने सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला

MUSTAFA ANSARI

रांची: राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। वैन सुबह में बच्चों को स्कूल छोड़ने बारियातू रांची जा रही थी। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान स्कूल वैन के अंदर 4-5 बच्चे मौजूद थे,और अचानक से वैन में आग लग गई। ड्राइवर ने जैसी ही देखा कि वैन के सामने के हिस्से में आग लगी है। उसने सबसे पहले वैन को सड़क के साइड में रोक दिया। इसके बाद उसने आनन-फानन में सभी बच्चों को वैन से नीचे उतारा। इस हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है,लेकिन लोगों का कहना है कि थोड़ी देर और होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह हादसा ओरमांझी प्रखंड के ग्राम ईरबा के पास रांची-हजारीबाग की मुख्य पथ पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी सुत्रों ने बताया कि ड्राइवर ने अपनी सावधानी से गाड़ी को सड़क किनारे रोककर सभी बच्चे को बाहर निकाला। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया कि वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की,लेकिन गाड़ी तब तक पूरी तरह से जल गई। ये वैन पाल्म इंटरनेशनल स्कूल बारियातू रांची स्कूल की है। वैन के चालक जुबेर अंसारी का कहना है कि हादसे के दौरान वैन में मात्र 4-5 बच्चे ही बैठे थे,सभी सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि वैन से अचानक धुंआ उठने लगा। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।उसने तुरंत गाड़ी को साइड में लगाया और बच्चों को उतार लिया। इसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं स्कूल प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि अहले सुबह स्कूल की वैन बच्चों को लेने ओरमांझी की तरफ गई थी। और वापस आने के क्रम में ईरबा के पास शॉर्ट सर्किट से वैन में आग लगी गई थी। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।