sunil
रांची: झामुमो ने इलेक्शन कमीशन से अंतिम आशा और अपील किया है कहा कि ईसी को अपनी साख बचाने के लिए लिए आज का सही समय है। वह अपने गठन के उद्देश्यों के तहत काम करते हुए पूरी दुनिया के सामने एक मिशाल कायम करने का काम करेंगी। क्योंकि आज हर शहरी और ग्रामीण मतदाता आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है। अब तक देश का सबसे लंबा चुनावी कार्यक्रम जो एक पार्टी विशेष के लिए किया गया । उक्त बातें बातें जेएमएण के महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सोमवार को कही। देश की आजादी के बाद 1951 में चुनाव आयोग का गठन हुआ। आयोग के लिए एक नियम और नीति बनायी गयी ताकि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सभी को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हो। सभी समान रूप से अपनी भावना व्यक्त कर सके। देश आजादी के बाद पहली बार इतना लंबा चुनावी अभियान चला।यह पहली बार हुआ कि चुनाव आयोग ने जिस प्रकार से पार्टी विशेष के पक्ष में चुनाव के कार्यक्रम और तिथियां तय की। इसके साथ ही जो वक्तव्य की, जो शालीनता होनी चाहिए उसका मान मर्दन किया गया। उस पर आयोग ने आंख मूंदे और कान बंद रखा। इतना ही नहीं अपने होठ भी सिल लिए।