Eksandesh Desk
धनबाद: आगामी तीन चार और पांच दिसंबर 2024 को रेलवे में मान्यता प्राप्त के लिए होने वाला रेलवे यूनियन का चुनाव को देखते हुए आज ईसीआरकेयू अपना जनसंपर्क अभियान,आम सभा और गेट मीटिंग का शुरू किया इसके तहत आज आई ओ डब्लू धनबाद वन मे एक आम सभा किया गया। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि उपस्थित सभी वक्ताओं ने एक-एक कर एआईआरएफ और ईसीआरकेयू द्वारा किए गए रेल मजदूर का हितकारी कार्यों पर प्रकाश डालें और यूनियन का उपलब्धियां को रेल कर्मचारियों का समक्ष रखें और साथ ही साथ यूपीएस में जो भी खामियां हैं उसे आने वाले दिनों में दूर करने के लिए संघर्ष नियंत्रण जारी रखने का भी भरोसा दिया।
आज का इस सभा में धनबाद शाखा वन के संयोजक चमारी राम केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष,मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास के अलावे उपेंद्र मंडल,पिंटू नंदन,आरएन विश्वकर्मा,रतन शंकर, विद्याभूषण,रंजीत कुमार,,विश्वजीत मुखर्जी,पी बनर्जी,जे के साव,परमेश्वर कुमार,राकेश प्रसाद,अजय कुमार सिंह,गुड्डू कुमार,राघवेन्द्र,शशांक कूमार अस्विनी,संजय शर्मा,जयदेव प्रमाणिक रीतलाल,प्रभाकर कुमार,राज कुमार,अमित रंजन,बिनोद गोप,भीखन महतो,राजीव कुमार सिंह,बीबी आजाद,राजीव कुमार, कृष्णा रज्जक,सुरेंद्र चौहान,बासु,वीरेंद्र,नारायण महतो,शुभाष महतो,राजकुमार,मुकेश कुमार,पवन कुमार,बीरेंदर कुमार,गोबिन्द चौरसिया,अंकित कुमार,हबिब,दिलीप कुमार,नित्यानंद गिरी और धनबाद आई ओ डब्लू वन के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।