ईटके ग्राम में फुटबॉल मैच के दौरान हुई बज्रपात में दो खिलाड़ियों की मौत, दर्जन भर लोग घायल

Health States

शशि भूषण गुप्ता

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत आज गुरुवार की शाम करीब 5:00 बजे बारियातू थाना क्षेत्र के इटके ग्राम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान आज खेले जा रहे मैच के बीच हुई वज्रपात में दो खिलाड़ियों की मौत हो गई l जबकि एक दर्जन से अधिक दर्शक और खिलाड़ी घायल हो गए l मृतक खिलाड़ियों की पहचान बारियातू थाना क्षेत्र के बरनी ग्राम निवासी रमोधी गंझू के 22 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र गंझू एवं चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयद सोपारम गांव निवासी रमेश साव का 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है l जबकि घायलों में थाना क्षेत्र की बारीखाप गांव निवासी उपेंद्र गंझू का पुत्र मोहन गंझु, खैटा गंझू का पुत्र शिव शंकर गंझु लेटन गंझू का पुत्र राजेंद्र गंझु धर्मदेव गंझु का पुत्र बबन गझु सुरेंद्र गंझू का पुत्र पिंकू गंझू धर्मदेव गंझु का पुत्र डब्लू गंझु हीरहु गंझू का पुत्र नागेश्वर गंझू प्रेम गंझू का पुत्र नीतेश गंझू अमृत गंझु का पुत्र गोपाल गंझू अमीन गंझु का पुत्र करन गंझू बीफा गंझू का पुत्र पिंकू गंझू पेटर गांझू का पुत्र लाल मोहन गंझू तथा बरनी ग्राम निवासी एतवा गंझु का पुत्र दीपक गंझु शामिल है l उपरोक्त घायलों में पिंकू गंझू मोहन गंझु तथा शिव शंकर गंझू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है l जिसका इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद के द्वारा किया जा रहा है l इधर घटना की सूचना पाकर बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर बारियातू अंचलाधिकारी नंदकुमार राम समेत कई लोग बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए घायलों का इलाज अपनी देखरेख में करवाया l मिली जानकारी के अनुसार इसके ग्राम में अजीत टूर्नामेंट में आज बारियातू थाना क्षेत्र के बारिखाप ग्राम एवं बालूमाथ थाना क्षेत्र के गेरेंजा ग्राम की फुटबॉल टीम के बीच मैच खेली जा रही थी कि ईसी दौरान यह घटना घट गई l