Eksandeshlive Desk
लातेहार : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग गव्य प्रक्षेत्र के द्वारा पशुपालन विभाग के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त गरिमा सिंह द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यकम को संबोधित करते हुये उपायुक्त गरिमा सिंह द्वारा पशुपालन विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं , टीकाकरण की महत्ता तथा पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये आजीविका के लिये उन्नत पशुपालन अपनाने तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने की बात कही गई। जिला पशुपालन विभाग में पदस्थापित पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को पशुओं के विभिन्न बीमारी के संबंध में जानकारीयां दी गई बीमारी के इलाज व दवा के विषय में भी पशुपालकों को बताया गया। आयोजित प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी लगाई गई एवं स्टाल लगाकर पशुपालकों को पशु के पोषक तत्वों , पाचन क्रिया , बीमारी आदि से संबंधित दवा एवं पोषक तत्वों के विषय में जानकारीयां दी गई है।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी , जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया , जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह , जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो , विधि शाखा प्रभारी श्री श्रेयांश , अन्य जनप्रतिनिधि एवं पशुपालन विभाग के आधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।