एक फरवरी को रांची पहुंचेंगे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर

360° Ek Sandesh Live


चुनाव की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू
SUNIL
रांची: झारखंड में आसन्न नगरनिकाय चुनाव में पार्टी समर्थकों और कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग कैसे अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल करे,इस पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। दलीय आधार पर झारखंड में शहरी निकाय चुनाव नहीं होने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वार्ड पार्षद,डिप्टी मेयर और फिर मेयर, नगर पंचायत, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाधयक्ष के पदों पर कांग्रेसी विचारधारा वाले लोग आसीन हो।इसके लिए विशेष योजना बनाने के लिए 01 फरवरी को एआइसीसी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमदमीर रांची पहुंचेंगे। वहीं, 2 फरवरी को रामपुर के पास स्थित बागवानीसभागार में गुलाम अहमद मीरपहले सत्र में पार्टी के विधायक,मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों के साथ बैठक करेंगे।जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के प्रदेशपदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों,पार्टी कोटे से बने सभी बोर्ड-निगम के अध्यक्षों के साथ बातचीतकरेंगे। यह बैठक 03 फरवरी के पहले सत्र तक जारी रहेगी। प्रदेश प्रभारी की इस विस्तृत बैठक मेंनगर निकाय चुनाव पर खास चर्चा होगी। इसके साथ-साथ पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय को लेकर चिन्हित किये गए स्थलों की जानकारी भी प्रदेश प्रभारी को दी जाएगी। इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की 01 फरवरी से प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेशने पार्टी के सभी अग्रणी संगठनविभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निकाय चुनाव को लेकर 2-3 फरवरी को होने वाली बैठक की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।

Spread the love