एक संदेश के संपादक के पिता का निधन, बक्सर के गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

360°

Eksandeshlive Desk

रांची/बक्सर : हिंदी दैनिक एक संदेश समाचार पत्र के संपादक जय गोविंद प्रसाद के पिता मुंशी प्रसाद का 75 वर्ष की आयु में मंगलवार की शाम निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस अपने पैतृक निवास अलगू बीघा (डेहरी ऑनसोन) में ली। स्वर्गीय मुंशी प्रसाद अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार बिहार के बक्सर स्थित गंगा घाट पर संपन्न हुआ। इससे पहले मंगलवार को मुंशी प्रसाद के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।