Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: शिकारपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना पहाड़ गांव से आज एक युवक की संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक शिवलाल पुजहर उम्र लगभग 25 वर्ष मसलियां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था और सालबोना मे वह युवक अपने ससुराल में रह रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक शिवलाल पुजहर की मोबाइल में रॉन्ग नंबर से सालबोना गांव की रहने वाली एक युवती से रॉन्ग नंबर से बातचीत आरंभ हुआ और कुछ दिनों की बातचीत के बाद ही दोनों में प्यार इतना परवान चढ़ा की एक सप्ताह पूर्व ही दोनों ने स्थानीय एवं सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद से ही युवक शिवलाल पुजहर अपने ससुराल में ही रह रहा था और सोमवार की सुबह जब परिजनों ने शिवलाल पूजहर को उठाया तो उसकी सांसे थम चुकी थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए फूलों झानो कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है।