एक सप्ताह से लापता युवक का शव तालाब से बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

रांची : रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेसल गांव स्थित तालाब से बीते शुक्रवार को लापता युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रिजवान अंसारी के रूप में हुई है, जो आठ अप्रैल की शाम से लापता था। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रिजवान आठ अप्रैल की शाम से लापता था और उसके परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के ही तालाब में मिला। पुलिस ने बताया कि रिजवान की बाइक तालाब के पास ही खड़ी मिली थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय वह यहीं आया हुआ था। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।