एकही कंपनी को पिछले 5 साल से करोड़ों का मिल रहा है ठेका: रौशनलाल चौधरी

360° Ek Sandesh Live

RANJAN

बड़कागांव: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रौशनलाल चौधरी ने बिजली विभाग जे बी भी एन एल द्वारा बिजली वितरण में कि जा रही अनियमितता को लेकर विधानसभा में आवाज उठाया है l झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के हजारीबाग इलेक्ट्रिक एरिया बोर्ड के अंतर्गत विभिन्न अंचलों में ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस, एडीपी हेड, और डिपॉजिट हेड से जुड़े ठेके अवैध रूप से कुछ ही कंपनियों को आवंटित किए जाने का आरोप है। जिसमें कथित ठेकेदार मेजर्स वेस्टर्न इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर एवं मेसर्स राहुल इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर निविदा में हेरफेर करके, एल 1 और एल 2 की सेटिंग कर ठेके हासिल कर रहे हैं l पिछले 5 वर्षों से करोड़ों रुपए के ठेके इन्हीं कंपनियों को दिया गया है। कई कार्यों में ओवरलैपिंग करके अवैध भुगतान भी किया जाना है। हम सदन के माध्यम से मांग करते हैं कि निविदा निस्तारण की निष्पक्ष जांच कराई जाए। एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही साथ तत्काल सरकार इस मामले की वित्तीय एवं तकनीकी जांच कराए और जेबीभीएनएल के अधिकारियों की भूमिका की समीक्षा की जाए।

Spread the love