पहली बार एसजीएफआई यू-19 योगासन प्रतिस्पर्धा में झारखंड ने रचा इतिहास
Eksandeshlive Desk
रांची: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के सहयोग से कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) द्वारा कोलकाता के हेरिटेज स्कूल में 19 दिसंबर से आयोजित 67वें स्कूल गेम्स यू-19 योगासन प्रतिस्पर्धा में झारखंड की टीम ने कुल छह स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड ने एकल और ग्रुप दोनों प्रतिस्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। एकल प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के सुष्मित दासगुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। ग्रुप इवेंट में चाईबासा की अग्नि ओझा, रांची के मोहित कुमार, पूर्वी सिंहभूम के सुष्मित दासगुप्ता, रांची के अधिराज कुमार, रांची के शिवम रंजन ने सामूहिक रूप से गोल्ड जीता है। 67वें एसजीफआईयू 19 योगासन प्रतिस्पर्धा में देशभर के सभी राज्यों से 392 छात्रों ने भाग लिया था।
समूह प्रतिस्पर्धा में पहली बार झारखंड ने जीता गोल्ड
स्कूल गेम्स के एकल एवं ग्रुप योगासन प्रतिस्पर्धा में झारखंड राज्य पहली बार 6 स्वर्ण पदक जीतकर इवेंट की ओवरऑल चैंपियन बनी है। इससे पहले एकल प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता गया था लेकिन ग्रुप इवेंट में राज्य की टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक जा रही थी। कोलकाता में होने वाले प्रतिस्पर्धा से पहले योगासन टीम को राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग के निर्देशानुसार प्रशिक्षक सुषित बैनर्जी और शीला कुमारी के मार्गदर्शन में दो दिनों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया था।
झारखंड की टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, मैनेजर संतोष सिंह, टीम की मार्गदर्शक कलावती कुमारी, प्रशिक्षक सुषित बैनर्जी, शीला कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने योगासन टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।