कहा इस अवधि में अगर लापरवाही बरती जाती है तो योजनाओं को बंद कराते हुए की जाएगी कार्रवाई
अनुज कुमार पांडे
चतरा: जिला खनिज फंडेशन ट्रस्ट मद के अन्तर्गत विभिन्न प्राथमिकता प्रक्षेत्र में यथा शिक्षा, स्वास्थ्य,कौशल विकास, मृदा संरक्षण, आदि से संबंधित विकास योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कार्यान्वयन एजेंसी (PIA) वार वैसी योजनाएं जिनका एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण करने की तिथि समाप्त हो गई है। इसे लेकर उपायुक्त अबु इमरान सख्त निर्देश और अंतिम मौका देते हुए कहा कि उन योजनाओं को दिनांक 30.01.2024 तक पूर्ण कराएं। अन्यथा योजनाओं का मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जाएगा।
कार्यापालयक अभियंता, ग्रा०वि०वि०प्र०, चतरा के द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे पथ निर्माण की योजनाओं के अन्तर्गत 34 पथ निर्माण की योजनाओं का एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष 2023 एवं 12 जनवरी 2024 तक समाप्त हो गई है। इन योजनाओं को 30 जनवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने का निदेश पूर्व में दिया गया है। इस तिथि तक योजनाएं पूर्ण नहीं कराने पर अद्यतन मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जायेगा। पूल निर्माण की 04 योजना एकरारनामा के अनुसार वर्ष 2023 एवं 12 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना था। जिसे 10 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। विद्यालय की चहारदिवारी का निर्माण की 01 योजना को एकरारनामा के अनुसार 05 सितम्बर 2022 तक पूर्ण किया जाना था। योजना अब भी लंबित है, इसे 15 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। कार्यापालयक अभियंता, आरईओ, चतरा के द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे पथ निर्माण की योजनाओं के अन्तर्गत 19 पथ निर्माण की योजनाओं का एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष 2023 एवं 17 जनवरी 2024 तक समाप्त हो गई है। इन योजनाओं को 30 जनवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने का निदेश पूर्व में दिया गया है। इस तिथि तक योजनाएं पूर्ण नहीं कराने पर अद्यतन मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जायेगा। पूल निर्माण की 01 योजना एकरारनामा के अनुसार माह फरवरी 2023 तक पूर्ण किया जाना था। जिसे 10 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।
कार्यापालयक अभियंता, एन0आर0ई०पी०, चतरा के द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे पथ निर्माण की योजनाओं के अन्तर्गत 24 पथ निर्माण की योजनाओं का एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष 2023 एवं 18 जनवरी 2024 तक समाप्त हो गई है। इन योजनाओं को 30 जनवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने का निदेश पूर्व में दिया गया है। इस तिथि तक योजनाएं पूर्ण नहीं कराने पर अद्यतन मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जायेगा। पूल निर्माण की 02 योजना एकरारनामा के अनुसार 13 जनवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना था। जिसे 10 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। विद्यालय भवन निर्माण की 02 योजना को एकरारनामा के अनुसार 11 फरवरी 2023 तक पूर्ण किया जाना था। योजना अब भी लंबित है, इसे 15 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। फैक्स भवन निर्माण की 03 योजना का निर्माण इनके द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें एकरारनामा के अनुसार 02 योजना को 15 जनवरी 2024 के पूर्व तथा 01 योजना को 29 फरवरी 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इन योजनाओं को फरवरी माह के अन्त तक हरहाल में पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। जिला अभियंता, जिला परिषद, चतरा के द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे पथ निर्माण की योजनाओं के अन्तर्गत 46 पथ निर्माण की योजनाओं का एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष-2023 एवं 19 जनवरी 2024 तक समाप्त हो गई है। इन योजनाओं को 30 जनवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने का निदेश पूर्व में दिया गया है। इस तिथि तक योजनाएं पूर्ण नहीं कराने पर अद्यतन मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जायेगा। पूल निर्माण की 02 योजना एकरारनामा के अनुसार वर्ष 2023 तक पूर्ण किया जाना था। जिसे 10 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। विद्यालय भवन एवं चहारदिवारी के निर्माण की 10 योजनाओं को एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष 2023 एवं 19 जनवरी 2024 तक समाप्त हो गई है। इसे 15 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, चतरा के द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे पथ निर्माण की योजनाओं के अन्तर्गत 02 पथ निर्माण की योजनाओं का एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध माह अप्रैल-2023 में समाप्त हो गई है। इन योजनाओं को 30 जनवरी 2024 तक कार्य पूर्ण करने का निदेश पूर्व में दिया गया है। इस तिथि तक योजनाएं पूर्ण नहीं कराने पर अद्यतन मापी कराकर यथा स्थिति योजना को बंद करा दिया जायेगा। विद्यालय भवन के निर्माण की 07 योजनाओं को एकरारनामा के अनुसार कार्य पूर्ण होने की अविध वर्ष-2023 में समाप्त हो गई है। इसे 15 मार्च 2024 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया है।