Eksandeshlive Desk
रांची: एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल नया टोली सिमालिया में विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा के निर्देशन मे दो दिवसीय कार्यक्रम विश्व मातृ दिवस एवं फूड फेस्टिवल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी अतिथि स्वरूप मौजूद थे।कार्यक्रम के पहले दिन विश्व मातृ दिवस के अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों ने नृत्य,कविता एवं संगीत के माध्यम से अपनी माताओं के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
अपने संबोधन मे विद्यालय के निदेशक कार्तिक विश्वकर्मा ने कहा कि मां ही बच्चों की प्रथम गुरु होती है,जो उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देती है।मां के योगदान को भुलाया नहीं सकता।विद्यालय के प्रधानाचार्या शोभा देवी ने कहा बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और भविष्य के निर्माण में एक मां का महत्वपूर्ण योगदान रहता है वहीं विशिष्ट अतिथि शिव किशोर शर्मा ने विश्व मातृ दिवस एवं फूड फेस्टिवल के शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार,अभिभावक एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे कक्षा 4 से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बच्चों ने रॉयल चाट,राज कचौड़ी चाट,पानीपुरी,भेलपुरी, झालमुरही,केक,मिल्क शेक सहित भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन स्वयं बनाये।बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट खाद्य व्यंजन को सभी अतिथियों,अभिभावकों,शिक्षकों एवं बच्चों ने चखा और काफी तारीफ की।
दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरुप से विधालय परिवार के,दयानंद विश्वकर्मा, सच्चिदानंद विश्वकर्मा,प्रिंस,कुणाल,शुशील, विकास,उज्जवल,सचिन्द्र,सपना, ज्योति,प्रियंका,स्वेता,अनामिका,नंदिनी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।