एक्सएलआरआइ और इकोरन एनर्जी के बीच हुआ समझौता

Business

Eksandeshlive Desk

पूर्वी सिंहभूम : भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों में से एक जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआइ) ने नवाचार और उद्योग-अकादमिक के सहयोग को मजबूत करने के लिए सोमवार को इकोरन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी ऊर्जा क्षेत्र में अत्याधुनिक शोध, भविष्य की प्रतिभा का विकास और सतत विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। हस्ताक्षर समारोह में एक्सएलआरआइ के निदेशक डॉ. (फादर)वो जॉर्ज एस.जे. और इकोरन एनर्जी के एचआर व टेक्नोलॉजी प्रमुख डॉ. स्वामी रेड्डी उराडी उपस्थित थे। समारोह में एक्सएलआरआइ की ओर से कॉरपोरेट रिलेशंस एंड प्लेसमेंट के संयोजक प्रो. कनगराज ए., सह-संयोजक प्रो. सुनील सरंगी, वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शेखर और इकोरन एनर्जी की ओर से रमेश नेति तथा ललिता रानी निस्संकराराव भी मौजूद थे।

डॉ. (फादर) सेबेस्टियन जॉर्ज ने कहा कि एक्सएलआरआइ में छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इकोरन एनर्जी के साथ यह सहयोग नवाचार को बढ़ावा देगा, जिससे स्नातक वैश्विक मंच पर नेतृत्व के लिए तैयार होंगे। डॉ. स्वामी रेड्डी ने कहा कि एक्सएलआरआइ के साथ साझेदारी उन्हें देश के बेहतरीन प्रबंधन प्रतिभाओं तक पहुंच प्रदान करती है और वे संयुक्त शोध, नवाचार और छात्रों के लिए नए करियर अवसरों को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हैं।एमओयू के तहत साझेदारी में ऊर्जा क्षेत्र में रणनीति, सततता और डिजिटल परिवर्तन पर केंद्रित लाइव केस स्टडीज, ऊर्जा प्रबंधन और प्रौद्योगिकी की चुनौतियों के समाधान के लिए संयुक्त शोध परियोजनाएं, उद्योग की बदलती जरूरतों के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट छात्रों के लिए नियुक्ति के अवसर और उद्योग नेताओं के साथ संवादात्मक सीएक्सओ वार्ताएं शामिल हैं।

Spread the love