एक्शन फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में एक साथ नजर आएंगे रणदीप हुड्डा और जॉन सीना

Entertainment

Eksandeshlive Desk

मुंबई : ‘हाईवे’, ‘सुल्तान’, ‘राधे’ और ‘सरबजीत’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके रणदीप हुड्डा हाल ही में अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावकर’ को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने अब तक के करियर में कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ी है। अब वह सुपरस्टार जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस खबर से रणदीप के फैंस भी काफी उत्साहित हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘मैचबॉक्स’ एक एक्शन फिल्म है, जिसमें मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस टेयोना पेरिस, जेसिका बील और सैम रिचर्डसन नजर आएंगे। ‘एवेंजर्स, एंडगेम’ और ‘एक्सट्रैक्शन-2’ जैसी सुपरहिट फिल्म के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक सैम हैरग्रेव ने संभाला है। इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म की शूटिंग यूरोप में शुरू हो गई है। रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ काफी चर्चा में है। इसके बाद जल्द ही वह सनी देओल स्टारर ‘जट’ में नजर आएंगे।