एलन मस्‍क इस साल के अंत में भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद शेयर किया पोस्‍ट

Business

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : टेस्ला इंक के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्‍क इस साल के अंत में भारत दौरे पर आएंगे। मस्क ने शनिवार यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर हुई बातचीत के एक दिन बाद की है। एलन मस्‍क ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा कि ‘पीएम मोदी के साथ बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत तक भारत आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’ एलन मस्क ने अपने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी के एक्स पर शेयर की गई पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात लिखी है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एलन मस्क से बातचीत के बाद अपने एक्स पोस्‍ट अकाउंट पर लिखा था, ‘एलन मस्क से बातचीत की और विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान शामिल किए गए विषय शामिल थे। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार क्षमता पर चर्चा की। भारत इन डोमेन में अमेरिका के साथ हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Spread the love