एमआरएमसीएच के एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू प्रमंडलीय हॉस्पिटल मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल(एमआरएमसीएच) के एसएनसीयू वार्ड में शनिवार की तड़के शॉर्ट सर्किट की वजह से हाई फ्लो मशीन में आग लग गयी। घटना के तुरंत बाद बिजली और ऑक्सीजन लाइन का कनेक्शन काट देने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के वक्त वार्ड में आठ बच्चे भर्ती थे, उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया और करीब 2 घंटे की मरम्मत के बाद वार्ड को पहले की तरह तैयार करके बच्चों को पुनः शिफ्ट किया गया। फायरफाइटर और अन्य जरूरी उपकरण भी लगाए गए। घटना से पहले सारे उपकरण वार्ड में नहीं थे।

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार तड़के 2 बजे के आसपास हुई। घटना जिस समय हुई, उस वक्त एक बच्चे को ऑक्सीजन दिया जा रहा था। डयूटी पर मौजूद जीएनएम कुमारी ममता एवं एक अन्य ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ऑक्सीजन और बिजली लाइन के वायर को काट दिया। साथ ही इसकी सूचना डॉ रजी और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह को दी गई। दोनों तत्काल अस्पताल पहुंचे। चौथे तल्ले पर संचालित एसएनसीयू वार्ड से सभी आठ बच्चों को फर्स्ट फ्लोर गायनी वार्ड में स्थित दूसरे एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। दो घंटे तक मरम्मत कार्य हुआ। स्थिति नॉर्मल होने पर सुबह करीब 4 बजे सभी बच्चों को पुनः इसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

डॉ रजी ने बताया कि घटना के वक्त वे ड्यूटी पर ही थे। दोनों जीएनएम ने तत्परता दिखाकर घटना को टाला। बाद में ऑक्सीजन पाइपलाइन और बिजली कनेक्शन को दुरुस्त किया गया और फिर पुनः बच्चों को उसी वार्ड में शिफ्ट करके ख्याल रखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर जिले के उपायुक्त शशि रंजन एमआरएमसीएच पहुंचे। उन्होंने एसएनसीयू वार्ड के अलावा अन्य वार्डो का जायजा लिया और मामले में संवेदनशील रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के द्वारा ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाई गई है उसे सूचित करके पूरी व्यवस्था ठीक किया जाए। उन्होंने एमटीसी वार्ड को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया। डायग्नोस्टिक सेंटर को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। मौके पर मौजूद सिविल सर्जन एवं अन्य डॉक्टर को उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेहतर संसाधन मुहैया कराए गए हैं, इसका बेहतर उपयोग हो और लोगों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए।