एमपी में स्टेट हाईवे पर बस अनियंत्रित हाेकर 100 फीट गहरी खाई में पलटी, 20 यात्री घायल

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

सिवनी : मंडला-सिवनी स्टेट हाईवे पर शनिवार देर रात एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में पलट गई। इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस शहडोल से नागपुर जा रही थी। गनीमत की रही इतनी गहरी खाई में गिरने के बाद यात्री बाल-बाल बच गए। दुघर्टना के बाद मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।

हादसा शनिवार देर रात करीब 2.15 बजे का है। पक्षीराज कंपनी की बस एमपी 07 जेएफ 5499 शहडोल से नागपुर जा रही थी। इस दाैरान सिवनी के केवलारी थाना अंतर्गत देवकरणटोला गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 100 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहगीराें ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को बस से निकालकर ऊपर लाया गया। घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।